मक्का मस्जिद ब्लास्ट : स्वामी असीमानंद सहित सभी आरोपी बरी, कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर पाई NIA

0
1570
Google search engine
Google search engine

हैदराबाद के एक विशेष एनआईए (नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट में सोमवार को मक्का मस्जिद धमाका मामले पर फैसला सुनाया गया. कोर्ट ने असीमानंद समेत मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

11 साल पहले 18 मई 2007 को एक दिल दहला देने वाली घटना में आतंकियों ने मक्का मस्जिद में धमाका किया था. यह घटना शुक्रवार के दिन हैदराबाद के पुराने चारमिनार इलाके में हुई थी. एनआईए ने 2011 में यह मामला सीबीआई से अपने हाथों में लिया था, जिसमें 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया .

कब हुआ था धमाका?

18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की मक्का मस्जिद में एक ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 58 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की थी, जिसमें पांच और लोग मारे गए थे. इस घटना में 160 चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे.