मई में नहीं हुआ उद्घाटन तो 1 जून से शुरू कर देंगे ईस्टर्न एक्सप्रेस- वे -: सुप्रीम कोर्ट

0
893
Google search engine
Google search engine

 

नई दिल्ली-  सुप्रीम कोर्ट ने कुंडली से पलवल तक गाजियाबाद से होकर जाने वाली ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में देरी को लेकर केंद्र सरकार को लताड़ लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस माह उद्घाटन नहीं हुआ तो 1 जून से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

आपको बतादें 29 अप्रैल को ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने वाला था। लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के चलते उद्घाटन नहीं हो पाया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान NHAI की ओर कहा गया है कि हमने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को अवगत करा चुके हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक्सप्रेस वे तैयार है तो प्रधानमंत्री का इंतजार क्यों किया जा रहा है। आप क्यों नहीं कर देते उद्घाटन। एक्सप्रेस वे शुरू होगा तो लोगों की परेशानियां कम हो जाएंगी।