48 पेज के संकल्प में सबका साथ-सबका विकास – बीजेपी ने 48 पेज का संकल्प पत्र जारी

0
834
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 48 पेज का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र पेश किया है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र में आम जनता, किसान, गरीब, छात्र से कई वादे किए गए हैं।

1.देश के सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

2. अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोका जाएगा,

3. राम मंदिर के लिए सभी प्रकार के संभावनाओं को तलाशेंगे

4.60 साल की उम्र के बाद किसानों को पेंशन सुविधा दी जाएगी

5.2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी

6. किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये पर नहीं लगेगा कोई ब्याज

7. छोटे दुकानदारों को भी पेंशन दी जाएगी

8. राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन होगा
9.देशभर में एक साथ चुनाव कराने की कोशिश

10. प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा

11.हर घर में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य
12. नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी होगी

13. देश के सभी घरों में साफ पानी मुहैया कराया जाएगा

14.75 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी

12.शिक्षा स्तर में स्कूल से कॉलेज तक सुधार किया जाएगा

13 मैनेजमेंट स्कूल में सीट बढ़ाई जाएगी,
14.2022 तक नए भारत का निर्माण किया जाएगा

15. निर्यात दोगुनी करने के क्षेत्र में काम किया जाएगा

16. जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश की जाएगी
17. 25 लाख करोड़ ग्रामीण इलाकों में खर्च करेंगे

18 छात्रों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

19.तीन तलाक पर कानून बनाकर न्याय करेंगे

20.किसानों को 6 हजार की मदद की जाएगी

21. कचरा संग्रह के क्षेत्र में काम किया जाएगा

22.2022 तक सभी ट्रेनों को बिजली लाइन से जोड़ा जाएगा

23 6 आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय बनाएंगे
24. लॉ कॉलेजों की सीट बढ़ाई जाएगी
25. हर घर में शौचालय का इंतजाम किया जाएगा
26. सभी प्रकार की सिंचाई योजना पूरी की जाएगी

27.यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लागू किया जाएगा
28.अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को एलपीटी गैस सिलिंडर