बिजली ना काटें वरना हम पुनः जोड़ लेंगे आम आदमी पार्टी के नेता नितिन गवली की चेतावनी

0
954
Google search engine
Google search engine

मुख्यमंत्री निवास के बाहर “आप” की ओर से आंदोलन का इशारा

चांदूर रेलवे – (संवाददाता)

बिजली कनेक्शन ना काटे वरना हम पुनः कनेक्शन कर लेंगे, ऐसी चेतावनी आम आदमी पार्टी के पश्चिम विदर्भ संगठन मंत्री नितिन गवली ने सरकार को दी है. साथ ही समय पड़ने पर बिजली कनेक्शन तोड़ने के मामले में मुख्यमंत्री के निवास के बाहर आम आदमी पक्ष की ओर से राज्य संयोजक रंगा राचुरे के नेतृत्व में आंदोलन करने की तैयारी भी है, ऐसा भी पत्रक में नितिन गवली ने कहा है.

पिछले वर्ष लॉकडाउन से जनता का रोजगार छिन आ गया था. खासतौर पर घरेलू व लघु उद्योजक ग्राहक पर लॉकडाउन की मार पड़ी है. जिससे उनका बिजली बिल बकाया है. उनकी जेब में पैसे नहीं ऐसी स्थिति में उनकी बिजली काटना यानि साहूकारी ही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अध्ययन के बाद ही 30% बिजली सहूलियत का आश्वासन वचननामा के माध्यम से राज्य की जनता को दिया था. फिर अब वादे का पालन नहीं कर बिजली कनेक्शन कट करने की धमकी देना, इसके पीछे किसका दबाव है, यह उन्होंने जनता को बताएं. सरकार ने कोरोना संकट समय में जनता को साथ नहीं देकर अप्रैल में बिजली दर वृध्दी की. लेकिन जनता के दबाव से ऊर्जा मंत्री ने दीपावली के मुहाने पर सहूलियत की घोषणा की और बाद में घूम जाओ किया. इसके पीछे कौन सी शक्ति है, यह उन्होंने जनता को बताएं ऐसा आम आदमी पार्टी ने कहा है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बीते कुछ वर्षों से 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है. महाराष्ट्र सरकार की अडियल की भूमिका है. असल में पब्लिक स्तर पर बिजली, जलापूर्ति व अन्य शासकीय सेवाओं की बिजली बिल बकाया बहुत बढा है. साथ ही हाईप्रेशर व गैरकानूनी बिजली इस्तेमाल का भी बोझा बहुत बड़ा है. उस रकम को वसूल नहीं कर आम ग्राहकों पर वह बोझा डालना अयोग्य है. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार ने शराब बिक्री परवाना शुल्क में 360 करोड रुपए की सहूलियत दी है. दूसरी ओर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के समय में टोल वसूली नहीं हुई. इसके लिए टोल ठेकेदारों को मुआवजा दिया है. सरकार की यह नीति उल्टी है व आमजनता की धोखाधड़ी करने वाली है. इसलिए जिस जनता की जेब में पैसा नहीं, उस जनता की बिजली काटने पर आम आदमी पक्ष के कार्यकर्ता पुन: बिजली कनेक्शन को जोड़ लेंगे. इसके बावजूद भी सरकार ने बिजली कनेक्शन काटने की जनविरोधी कृती शुरू रखने पर मुख्यमंत्री निवास के बाहर आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक रंगा राज्य के नेतृत्व में ठिय्या आंदोलन करेंगे ऐसा भी प्रसिद्धि पत्रक में नितिन गवली ने कहा है.