ये चीजें घर में रखने से नहीं होता धन का आगमन

0
584
Google search engine
Google search engine

वास्तुशास्त्र में घर में कौन सी वस्तुएं होनी चाहिए और कौन सी नहीं यह बहुत महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि घर में पीतल, सोना, तांबा, चांदी आदि होना ही चाहिए। ऐसे ही वास्तुशास्त्र में ऐसी कई चीजें बताई गई है जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए। -:

1. वास्तुशास्त्र में कहा जाता है कि ताजमहल, युद्ध, फव्वारे, झरने, हिंसक जानवर जैसी तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए। कहा जाता है कि इससे घर में उदासी, निराशा, कलह आता है।

2. अक्सर लोग घर में फटे-पुराने कपड़ों रखे रहने देते हैं। वास्तुशास्त्र में कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है।

3. वैसे ही पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको जीवन में आगे नहीं बढ़ने देते। इन्हें भी घर से निकाल दें।

(ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं)