14वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, NDA के कोविंद की जीत लगभग तय

0
466
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली। आज देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव है। चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एनडीए ने भाजपा नेता रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी दलों ने कांग्रेस नेता मीरा कुमार पर अपना भरोसा जताया है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी है।
मतदान संसद भवन और प्रत्येक राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। चुनाव में सांसद और विधायक अपनी पेन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, बल्कि मतदान के लिए वे खास तौर पर डिजाइन किए गए पेन का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि किसी अन्य पेन से डाला गया मत अवैध करार दिया जाएगा।