भारत में सबसे जादा बिकने वाला ये है हँडसेट –  सॅमसंग को भी डाला पिछे

0
676
Google search engine
Google search engine

चायना शाओमी के रेडमी नोट 4 और रेडमी 4 को सैमसंग गैलेक्सी जे2 के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन में शामिल हो गए हैं। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन की यह लिस्ट साल 2017 के दूसरी तिमाही की है जिसे काउंटरप्वाइंट रिसर्च (Counterpoint Research) ने जारी किया है।

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 4, रेडमी 4 और सैमसंग जे 2 के बाद सबसे ज्यादा ओप्पो A37 और सैमसंग जे7 की बिक्री हुई है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछली तिमाही में भारत में एलटीई स्मार्टफोन की संख्या 150 मिलियन से ज्यादा हो गई है। इस हिसाब से 4जी हैंडसेट के मामले में भारत चीन और अमेरिका पीछे है। आने वाले समय में भारत इन दोनों देशों को पीछे छोड़ सकता है।

शाओमी रेडमी नोट 4 की बात करें तो साल 2017 की दूसरी तिमाही में बिके सभी स्मार्टफोन में से 7.2 फीसदी स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 हैं। वहीं 4.5 फीसदी के साथ रेडमी 4 दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे नंबर पर रहे सैमसंग गैलेक्सी जे2 की हिस्सेदारी 4.3 फीसदी,  ओप्पो A37 और गैलेक्सी J7 की हिस्सेदारी क्रमशः 3.5 फीसदी और 3.3 फीसदी है।

स्मार्टफोन ब्रांड की बात करें तो बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में सैमसंग की 24 फीसदी, शाओमी की 15.5 फीसदी, वीवो की 12.7 फीसदी, ओप्पो की 9.6 फीसदी और लिनोवो (मोटो) की 6.8 फीसदी है।