ये मोबाइल नंबर हो जायेंगे हमेशा के लिए बंद

0
614
Google search engine
Google search engine

जैसा की सरकार ने निर्देश दिया है की भारत में सभी मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है । एक आधार कार्ड से 8-10 मोबाइल नंबर से जोड़ा जा सकता है । अतः सरकार के इस फैसले की अनुपालना करते हुए सभी ग्राहकों को अपना नंबर आधार कार्ड से जोड़ना चाहिए।
BSNL ने ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया है की जिन ग्राहकों ने अपने BSNL नंबर को फरवरी 2018 तक अपने आधार कार्ड से लिंक नही करवाया तो उनके नंबर को 28 फरवरी 2018 तक हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी BSNL ग्राहक जल्दी से जल्दी अपना नंबर आधार से लिंक करवाए ।
वेसे ये नियम सभी ऑपरेटर के लिए है इसलिए दुसरे ऑपरेटर जैसे Airtel, vodafone , idea, aircel आदि ग्राहकों को भी अपना नंबर आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है ।