Post Office Insurance Scheme: सिर्फ 299 रूपए में उठाएं 10 लाख तक के बीमा कवर का लाभ

0
666
Google search engine
Google search engine

आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत कई गुना बढ़ गई है,   हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से कम और ज्यादा होता है. अगर आप महंगा बीमा लेते हैं तो उसकी किस्त भी महंगी होती है. इसके चलते कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने से कतराते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इंडिया पोस्ट की तरफ से एक सामूहिक बीमा कवर योजना उपलब्ध कराई जाती है जहां आपको बेहद कम 299 और 399 जैसे प्रीमियम के साथ 10 लाख रूपए तक का कवर दिया जाता है.

एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य होगा।

 

साथ ही इस योजना का लाभ लेने वाले को दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने तक का क्लेम भी मिल सकेगा। जिसमें इलाज के लिए 60 हजार रुपए तक का आईपीडी खर्च और ओपीडी में 30 हजार रुपए तक का क्लेम भी मिल सकेगा।