बार्सिलोना में तेज रफ्तार गाड़ी ने दर्जनों लोगों को कुचला, 13 की मौत 20 घायल

0
1238
Google search engine
Google search engine

आतंकी संगठन ISIS ने ली बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी

 

https://youtu.be/fZsf4XaRBTY

स्पेन के शहर बार्सिलोना में आतंकी हमला हुआ है। बार्सिलोना के सिटी सेंटर में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया है। इसमें 13 लोगों की मौत गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

बार्सिलोना पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना को ‘भयावह’ बताया। आपातकालीन सेवा ने कहा है कि लोगों शहर के प्‍लाका काटालुनिया इलाके में नहीं जाना चाहिए। साथ ही करीबी मेट्रो और रेलवे स्‍टेशनों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

View image on TwitterView image on Twitter

एल पायस अखबार ने बताया कि दर्जनों लोगों को भीड़ में कुचलने के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। वहीं घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं। लास रामब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका हैं। आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं।

 

विशेष आभार – ANI ट्विटर handal