The nation wants to know-Is this 10 cr beheading fee inclusive of GST?

0
642
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली:

श्री संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. विरोध करणे वाले करणी सेना समेत कई संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म का रिलीज डेट टाल दी गई है. मामूल हो कि फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण को कई तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. हाल ही में हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर कुंवर सूरजपाल अमु ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले पर 10 करोड़ का इनाम देने का ऐलान कर किया. अमु के इस बयान का जमकर विवाद हुआ, इसपर बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंटल खन्ना ने चुटकी ली है.

अमु की घोषणा पर चुटकी लेते हुए ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, “देश ये जानना चाहता है कि इन 10 करोड़ रुपए पर भी जीएसटी लगा है क्या.” ट्विंकल के इस ट्वीट को साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया और यूजर्स ने इसका खूब मजाक बनाया.