प्रिया प्रकाश एक बार फिर बटोर रही सुर्खियां

0
1084
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली, प्रिया प्रकाश वारियर अगर अब अपनी एक फोटो भी डाल देती है तो रातों रात उसे सुर्खिया मिल जाती है। उसे सोशल मीडिया का सबसे पसंदीदा चेहरा माना जाने लगा है. प्रिया का कोई भी  वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है.

की मलयालय फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का सिर्फ एक सीन उन्हें स्टार बना दिया है  जिसमें उन्होंने अपने को-एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ को आंखों से इशारे किया है.इस वीडियो में प्रिया ने हर किसी को दीवाना बना दिया. उसके बाद कई वीडियो आ चुके हैं.