जोर शोर से चल रही है मंदिर बचाओ महायज्ञ की तैयारी ।

0
853
Google search engine
Google search engine

 

जगद्गुरु शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य प्रतिनिधि स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती द्वारा काशी में तोड़े गए पुराणों में वर्णित मंदिर व देव विग्रहों के विरोध में काशी व पंचक्रोशी की नंगे पांव यात्रा कर सभी देवताओं से माफी मांगे और इसी क्रम में स्वामिश्री: ने स्वयं वाराणसी जिले के 60 से अधिक गांवों में जाकर मंदिर बचाओ महायज्ञ हेतु गांव वासियों को आमंत्रण दिए। स्वामिश्री: के अनुयायी एवं सनातन धर्मी वाराणसी जिले के 8 ब्लॉकों तथा वाराणसी के 90 वार्डों में जाकर प्रत्येक गांव एवं वार्ड वासियों को आमंत्रण दिए कि श्रीविद्या मठ, केदारघाट में 28 जून से 4 जुलाई 2018 तक चलने वाली 7 दिन व्यापी महायज्ञ में सम्मिलित होकर आहुति दें और भगवान से प्रार्थना करे कि वे शासन एवं प्रशासन को सद्बुद्धि प्रदान करे जिससे विकास के नाम पर पुराणों में वर्णित व प्राचीन मंदिरों को न तोड़ा जाए जिसे देखने व पूजन करने देश और विदेशों से श्रद्धालुगण काशी आते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार २८ जून से ४ जुलाई तक रोजाना सुबह ७ से १२ बजे तथा दोपहर २बजे से शाम ६ बजे तक वाराणसी के केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में महायज्ञ होंगे जिसमे रोजाना एक लाख से ऊपर आहुतियाँ दी जाएंगी साथ ही काशी खंड में वर्णित देवताओं की झांकियां भी प्रदर्शित होंगे जिसे सभी उपस्थित श्रद्धालुगण देख पाएंगे और गंगा जी मे स्नान कर पूजन कर पूण्य का भागीदार बन सकेंगे साथ ही एक स्वर में मंन्दिरों को बचाने हेतु अपनी आवाज बुलंद करेंगे। रोजाना शाम 7 बजे से 8:30 बजे पूज्य स्वामिश्री: के अलावा विशिष्ट साधु-संत, महात्माओं के प्रवचन भी होंगे जिसका लाभ समस्त काशी वासी उठा सकते हैं। भारत के विभिन्न प्रान्तों से काशी के मंन्दिरों को बचाने हेतु श्रद्धालुगण काशी पहुंच रहे है और अनुमानित की जा रही है कि 7 दिन व्यापी महायज्ञ में असंख्य श्रद्धालु पूजन पश्चात आहुति देंगे और प्रवचन में सम्मिलित होंगे।