*अंतर्राज्यीय सीमा चेकिंग : सतनूर चैक पोस्ट पर 1,00,000 रुपए जप्त*

0
346

 

जिला पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन-निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर राज्यीय सीमा (महाराष्ट्र राज्य) से लगे हुए चेकिंग नाकों पर लगे चेकिंग दलों को जिला पांढुर्णा की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को चैक कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 24 घंटे लगातार चैकिंग की जा रही है।

इसी तारतम्य  दिनांक 04.11.23 को एसडीओपी सौंसर डीव्हीएस नागर तथा थाना प्रभारी लोधीखेड़ा उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया के नेतृत्व में सावनेर – सौन्सर रोड पर सतनूर SST बैरियर परिवहन चैकिंग नाका पर चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MH 31 EU 8125 में सिकंदर तुर्क निवासी नागपुर से 1,00,000 रुपए जप्त किए गए।
उक्त कार्यवाही में थाना लोधीखेड़ा के आर यतेन्द्र गौतम परि उनि अनामिका, आरपीएफ के आरक्षक दिनेश मीणा , अनिल यादव, जी पी मीणा, अमलेश कुमार जीएसटी इंस्पेक्टर राजेश यादव की सराहनीय भूमिका रही एवं SST टीम के दल प्रभारी दिलीप परतेती, रोजगार सहायक अजय यादव, प्रवीण ताजने, कोटवार मयूर डोंगरे, सुनील गजभिए की अहम भूमिका रही। पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा संपूर्ण चेकिंग दल की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।