आज नरक चतुर्दशी – छोटी दिवाली

0
1232
Google search engine
Google search engine
दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी आज का दिन नरक चतुर्दशी के रूप में जाना जाता है, जिसे आमतया छोटी दिवाली भी कहते हैं। इस दिन यम को दीप दान किया जाता है, जिससे अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।

कहते हैं इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर तेल उबटन से मालिश करके स्नान का विधान है। ऐसा करने से नरक से मुक्ति मिलती है। स्नान के बाद विष्णु मंदिर और कृष्ण मंदिर में भगवान के दर्शन लाभकारी होते हैं। मान्यता है कि इससे पाप कटता है।

इस दिन कुबेर की भी पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन अपने अंतर्मन को साफ-सुथरा बना लेने से धन के देवता भी खुश हो जाते हैं और आप पर कृपा बरसते हैं।